2000 में लारा दत्ता ने खिताब जीतने के 21 साल बाद भारत की Harnaaz Sandhu नई मिस यूनिवर्स बन गई हैं।
हरनाज संधू ने इज़राइल के इलियट में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
पंजाब की 21 वर्षीय हरनाज संधू को पराग्वे के नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका के लालेला मस्वेन को हराकर ताज अपने नाम किया।
हरनाज संधू को मेक्सिको से पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया ने ताज पहनाया।
हरनाज संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने मिस यूनिवर्स - सुष्मिता सेन का खिताब 1994 में और लारा दत्ता ने 2000 में जीता है।
हरनाज संधू ने 17 साल की उम्र में ब्यूटी पैजेंट में भाग लेना शुरू कर दिया था और वह 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का ख़िताब हासिल किया था।
इसके बाद 2021 में ही मिस दिवा 2021 के ख़िताब को अपने नाम किया था।
आपको बता दें, हरनाज संधू ने पंजाबी फिल्मों में "Yaara Diyan Poo Baran" और "Bai Ji Kuttange" में भी काम किया है।