By The Kalam Bai
Ashish Chanchlani भारत के सबसे पॉपुलर यूटूबर में से एक हैं। उनका जन्म 7 दिसंबर को वर्ष 1993 में मुंबई के उल्हासनगर में हुआ था।
एक आम सा लड़का आज यूट्यूब की दुनिया का बादशाह बन चुका है। अपनी कॉमेडी वीडियो से सबको हंसाने वाले आशीष आज आलीशान घर और महंगी गाड़ियों के मालिक है।
आशीष ने 2014 में अपने यूट्यूब चैनल Ashish Chanchlani Vine से शुरू किया। आज उनके YouTube Channel पर 21.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
Ashish Chanchlani नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास लगभग 29 करोड़ रुपये (4 मिलियन अमरीकी डालर) की संपत्ति है।
आशीष अपने यूट्यूब चैनल और ब्रांड से, वह हर महीने लगभग 14-20 लाख कमा लेते है।
आशीष की गाड़ियों की बात करें तो पहले नंबर की कार ‘Maruti Suzuki Dzire’ है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपया है।
आशीष की दूसरे नंबर की कार ‘Toyota Fortuner’ हैं, जिसकी कीमत 36 लाख रुपया हैं।
आशीष चंचलानी के पास Royal Enfield Thunderbird 350cc मोटरसाइकिल भी है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.70 लाख रुपये है।