By Admin

Tooltip

Instagram

BSNL ने लॉन्च किया धमाकेदार Plan, अब Work From Home वालों को मिलेगा जबरदस्त स्पीड इंटरनेट

Instagram

कोरोना महामारी चलते सभी कंपनी ने Work From Home शुरू कर दिए है। जिसके चलते अब घर पर ज्यादा नेट की जरूरत होने लगी है। 

Instagram

बेहतर स्पीड और कम बजट वाला ब्रॉडबैंड प्लान की अगर आप भी तलाश कर रहे हैं तो आज हम ऐसा ही BSNL का ब्रॉडबैंड  प्लान के बारें में बताएंगे।

BSNL ने अपने पुराना ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपये के प्लान को रेगुलाइज कर दिया है। इस प्लान में अब 50 एमबीपीएस स्पीड पर 1TB तक हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा। 

Instagram

Instagram

वहीं फेयर-यूज-पॉलिसी (एफयूपी) डेटा की खपत के बाद, 1 टीबी की नेट स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस रह जाएगी।

Instagram

 पहले इस प्लान 200GB डेटा में 50 Mbps स्पीड दिया जाता था। लेकिन अब इसकी डेटा लिमिट को बढ़ाकर 1TB कर दिया गया है।

Instagram

इसके साथ, बीएसएनएल यूजर्स को मुफ्त वॉयस कॉलिंग कनेक्शन भी देगा, जो की अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लाभ के साथ आएगा। 

Instagram

आपको बता दें, अभी इस प्लान की घोषणा केवल केरल टेलीकॉम सर्कल के लिए की गई है। अन्य राज्य इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं।

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें