By Nitin
हाल ही में भारत के सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है। ऐसे में लोग बेस्ट रिचार्ज प्लान तलाश कर रहे है।
Jio vs Airtel का मार्किट में बोल बाला चल रहा है। लेकिन ऐसे में BSNL भी अपने रिचार्ज प्लान में पीछे नहीं है।
तो आइए जानते हैं BSNL ऐसे खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में जिनमें आपको किफायती दरों पर ढेरों बेनिफिट्स मिलेंगे।
BSNLके इस रिचार्ज प्लान की 153 रुपये है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेली डेटा,अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS दिया है।
BSNLके इस रिचार्ज प्लान की 198 रुपये है। इस प्लान में 50 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेली डेटा,अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS दिया है।
BSNLके इस रिचार्ज प्लान की 429 रुपये है। इस प्लान में 81 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेली डेटा,अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS दिया है।