By Admin
इंटरनेट यूजर्स के लिए टाटा लेकर आया है एक नया तोहफ। टाटा स्काई ब्रॉडबैंड (Tata Sky Broadband) का नाम बदलकर टाटा प्ले फाइबर (Tata Play Fiber) कर दिया गया है।
इसमें टाटा प्ले नए कस्टमर्स को एक महीने के लिए 1,150 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान (Broadband Plan) मुफ्त दे रही है।
इस प्लान के तहत, कंपनी अपने कस्टमर्स को 200 एमबीपीएस डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ एक हाई-स्पीड इंटरनेट (high-speed internet) कनेक्शन ऑफर करती है।
इस स्कीम में नए कस्टमर्स को 1,500 रुपए की एकमुश्त रिटर्नेबल सिक्योरिटी जमा करनी होगी।
इसी के साथ फुल रिफंड आपको तभी वापिस मिलेगा जब आप 30 दिनों के अंदर कनेक्शन रद्द करेंगे।
यह एक प्रमोशनल ऑफर है जो की फ़िलहाल नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, ग्रेटर नोएडा, मुंबई के कुछ राज्यों में उपलब्ध है।