By Nitin
गूगल ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 1 जनवरी, 2022 से किसी भी कार्ड धारक की जानकारी को save नहीं कर पाएगा।
Tenor
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नए कार्ड स्टोरेज नियम के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कार्ड जारी करने वालों और कार्ड नेटवर्क के अलावा कोई भी कार्ड डिटेल्स स्टोर नहीं कर सकता है।
1 जनवरी 2022 से किसी भी कार्ड लेनदेन या भुगतान श्रृंखला में कार्ड की जमा हुई जानकारी क्लियर हो जाएगी।
Google का कहना है की अगर आपको 31 दिसंबर, 2021 के बाद अपने उसी कार्ड का उपयोग जारी रखना है ,तो आपको 2021 से खतम होने से पहले अपने कार्ड के डिटेल्स दुबारा डालना होगा और एक पेमेंट करनी होगी।
अगर आप आप ये सब नहीं करेंगे तो आपकी कार्ड की डिटेल्स अकाउंट से हट जाएगा और आपको फिर से अपनी कार्ड की डिटेल डालनी पड़ेगी।
बाकि पेमेंट ट्रांसेक्शन कंपनी जैसे की RuPay और American Express का कहना है की 31 दिसंबर 2021 से वो कार्ड डिटेल्स को स्टोर नहीं करेंगे।
1 जनवरी के बाद आपको हर बार पेमेंट करते हुए अपने कार्ड की डिटेल्स डालनी होगी।