By Nitin
Vivo ने अपनी जबरदस्त फीचर वाली Vivo Watch 2 को चीन में ही लॉन्च कर दिया है।
Vivo Watch 2 की कीमत 1,299 युआन (15,388 रुपये) रखी गई है।
Vivo Watch 2 को ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर फ्रेम कलर में बाजार में पेश किया है। ये फ़िलहाल वीवो की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं।
साथ में, Vivo Watch 2 को 50ATM वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग मिली हुई है।
बैटरी की बात करे तो, Vivo Watch 2 में 7 दिनों की अल्ट्रा-लॉन्ग बैटरी लाइफ का सपोर्ट दिया है।
Vivo Watch 2 में ई-सिम सपोर्ट, एफएम और नेटएज क्लाउड म्यूजिक, ब्लड ऑक्सीजन की निगरानी और सक्सेसर जैसी शानदार फीचर दिया है।
Vivo Watch 2 लाइफस्टाइल को अच्छा बनाने में मदद करता है जैसे - stress monitoring, body vitality values और पानी पीने के लिए रिमाइंडर सेट करने में मदद करती है।