By Nitin
Samsung ने 10 जनवरी, 2022 को भारत में Samsung Galaxy S21 FE 5G को लॉन्च कर दिया है।
Samsung 11 से 17 जनवरी तक इस प्राइस पर सेल करेगा फिर इसके बाद इसकी मार्किट वैल्यू चेंज हो जाएगी , इस बीच HDFC बैंक कार्ड Rs 5000 का कैशबैक ऑफर भी दे रहे है।
कीमत (Price)
भारत में Samsung Galaxy S21 FE 5G 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 49,999 है। 8GB रैम और 256 GB की कीमत Rs 53,999 है।
डिस्प्ले ( Display )
स्क्रीन (Screen ) - डायनामिक एमोलेड ( Dynamic AMOLED 2X ),HDR10+ साइज (Size) - 6.4 इंच रेसोलुशन ( Resolution ) - 1080 x 2400 पिक्सेल्स रिफ्रेश रेट (Refresh rate) - 120Hz प्रोटेक्शन (Protection) - गोरिल्ला ग्लास विक्टस (Corning Gorilla Glass Victus)
प्रोसेसर (Processor)
ऑक्टा कोर 2.9GHz,एक्सिनोस 2100 (5 एनएम) ( Exynos 2100 (5 nm) )
रैम (RAM) - 8GB स्टोरेज (storage) - 128GB / 256GB
बैक camera - 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा / 12 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा / 2-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस फ्रंट camera - 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
चार्जिंग (Charging) - फ़ास्ट चार्जिंग 25W चार्जर के साथ लिथियम आयन 4500mAh , नॉन रिमूवेबल ( non-removable) बैटरी
Android 12, One UI 4