By Admin
वनप्लस ने अपने जबरदस्त फीचर्स वाला ईयरबड्स OnePlus Buds Z2 को भारत में लॉन्च कर दिया है।
तो आज हम OnePlus Buds Z2 2020 के कीमत और उसके शानदार फीचर्स के बारें में बताने वाले है।
OnePlus Buds Z2 की भारत में कीमत 4,999 रुपये है और इसे आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, अमेज़न और आधिकारिक वनप्लस चैनलों से खरीद सकते हैं।
OnePlus Buds Z2 में एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। जो की 40db तक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन ऑफर करता है।
OnePlus Buds Z2 में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 11 मिमी बास-ट्यून डायनेमिक ड्राइवर सेटअप दिया गया है।
वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए, इसमें AAC/SBC कोडेक्स के सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है।
बैटरी की बात करें तो इसको एक बार चार्ज करने पर, 38 घंटे तक चलने तक का दावा किया गया है, इसमें 520mAh की बैटरी दी गई है।
OnePlus Buds Z2 को 10 मिनट के चार्ज में 5 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दिया गया है। इसको फुल चार्ज में 90 मिनट लगते हैं।
OnePlus Buds Z2 में चार्ज करने के लिए, आपको एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।