By Nitin

OnePlus 10 Pro 5G 31 मार्च को होगा भारत में लॉन्च: जानिए इसके फीचर्स

Instagram

कीमत (Price)

भारत में OnePlus 10 Pro की शुरुवाती कीमत Rs 55,000 से हो सकती है। OnePlus 10 Pro में बैक गिलास भी दिया गया है। ये 31 मार्च को 7 :30 pm को लॉन्च होगा।

Instagram

     डिस्प्ले ( Display )

स्क्रीन (Screen ) -  एमोलेड ( LTPO2 AMOLED) साइज (Size) - 6.67 इंच रेसोलुशन ( Resolution ) - 1440 x 3216  पिक्सेल्स रिफ्रेश रेट ( refresh rate )  - 120Hz प्रोटेक्शन (Protection ) - गोरिल्ला ग्लास विक्टस  ( Gorilla Glass 5 Victus)

प्रोसेसर (Processor)

ऑक्टा-कोर 3.00 GHz  , क्वालकॉम SM8450 स्नैपड्रैगन 8 जनरल 1 (4 nm) Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm)

मेमोरी ( MEMORY)

रैम (RAM)   -   8GB / 12GB स्टोरेज (storage)   - 128GB / 256GB / 512GB

Instagram

कैमरा ( CAMERA)

बैक camera  - 48 MP मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा / 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा /8 -मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा फ्रंट  camera - 32 मेगापिक्सल  कैमरा

Instagram

बैटरी ( BATTERY )

चार्जिंग (Charging)  - फ़ास्ट चार्जिंग 80W चार्जर, 50W फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ लिथियम आयन 5000 mAh , नॉन रिमूवेबल ( non-removable) बैटरी

Instagram

सॉफ्टवेयर (Software)

Android 12.1, ColorOS 12.1

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें