By Nitin

Virat Kohli ने छोड़ी Test क्रिकेट से कप्तानी अब तक के रहे सबसे सफल टेस्ट कप्तान

Instagram

विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान का पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वो भारतीय क्रिकेट टीम के तीनो फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दिया है।

Instagram

कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखते हुए कहा है की

"टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए 7 साल की कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम लगा है। मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया है और वहां कुछ भी नहीं छोड़ा है। हर चीज को किसी न किसी स्तर पर रोकना पड़ता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में, अब यही तक है।

Instagram

"सफर में कई चढ़ाव भी आए और कुछ उतार भी आए, लेकिन प्रयास या विश्वास की कमी कभी नहीं रही। मैंने हमेशा अपने हर काम में अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास किया है। चाहें में उसे कर सकता हूँ या नहीं , मुझे पता है कि यह करना सही नहीं है, मेरे दिल में पूरी स्पष्टता है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता।

Instagram

मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका दिया और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के उन सभी साथियों को जिन्होंने पहले दिन से टीम के लिए मेरे पास मौजूद विजन को सामने लाया और किसी भी स्थिति में कभी हार नहीं मानी। ..रवि भाई और उस सपोर्ट ग्रुप के लिए जो इस टीम के पीछे के एक गाड़ी की इंजन की तरह थे जिन्होंने हमें ऊपर की ओर बढ़ाया।"

Instagram

कोहली ने अंत में धोनी को धनयवाद लिखते हुए कहा है की धोनी ने उन पर विश्वास करके भारतीय कप्तान के रूप में चुना जो की टीम को आगे तक ले जा सके।

Instagram

कोहली भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे है उन्होंने 68 मैचों में 40 मैचों में कप्तान रहते हुए जीते है। जो की 58.82 प्रतिशत होता है। जो की किसी भी टेस्ट कप्तान से ज्यादा है।

Instagram

महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मैचों में 27 कप्तान रहते हुए जीते है।जो की 45 प्रतिशत है।

Instagram

ऐसे ही सौरव गांगुली 49 मैचों में 21 कप्तान रहते हुए जीते है। जो की 42.85 है।

Instagram

कोहली ने जीत के मामले में ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48), और स्टीव वॉ (41) के बाद अब तक के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान है।

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें