By Nitin
रविचंद्रन अश्विन ने भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए तोड़े कई रिकॉर्ड।
रविचंद्रन अश्विन- 8 मैच, 52 विकेट* शाहीन आफरीदी- 9 मैच, 44 विकेट हसन अली- 8 मैच, 39 विकेट
इस साल 2021 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी।
भारतीय खिलाड़ियों में एक साल में 50 से ज्यादा बार विकेट लेने में सबसे पहले पायदान पर है।
रविचंद्रन अश्विन (2015, 2016, 2017, 2021*) अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006) हरभजन सिंह (2001, 2002, 2008) कपिल देव (1979, 1983)
भारत में 300 विकेट पूरे करने वाले रविचंद्रन अश्विन दूसरे खिलाडी बन गए है।
1.अनिल कुंबले- 63 मैच, 350 विकेट 2. आर अश्विन- 49 मैच, 300 विकेट 3. हरभजन सिंह- 55 मैच, 265 विकेट 4. कपिल देव- 65 मैच, 219 विकेट 5. रवींद्र जडेजा- 34 मैच, 162 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 9 मैचों में 66 विकेट सर रिचर्ड हेडली- 14 मैचों में 65 विकेट बिशन सिंह बेदी- 12 मैचों में 57 विकेट इरापली प्रसन्ना- 10 मैचों में 55 विकेट टिम साउदी- 10 मैचों में 52विकेट
भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सबसे पहले पायदान पर है।
1. आर. अश्विन (भारत), 5 टेस्ट, 38 विकेट अनिल कुंबले (भारत), 7 टेस्ट, 38 विकेट 2. कपिल देव (भारत), 11 टेस्ट, 28 विकेट 3. हरभजन सिंह (भारत), 5 टेस्ट, 24 विकेट 4. करसन घावरी (भारत), 6 टेस्ट, 23 विकेट 5. इयान बॉथम (इंग्लैंड), 2 टेस्ट, 22 विकेट
वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट