By The Kalam Bai
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने दिलकश अंदाज के लिए सुर्ख़ियों में बने रहते है। आजकल वह 5 करोड़ की महंगी घड़ियों के लिए चर्चाओं में बने हुए है। जो की कस्टम विभाग ने उनसे जब्त कर ली है।
तो क्या आप जानते हैं हार्दिक को महंगी घड़ियों और गाड़ियों का शौक है ,जिसका के बार वह सोशल मीडिया में जिक्र कर चुके है। तो आज हम उनके लग्जरी लाइफ के बारें में बताने वाले है।
हार्दिक पांड्या का वड़ोदरा में 6,000 वर्ग फुट का पेंट हाउस है। जिसकी कीमत 30 करोड़ तक है और इस घर में थिएटर, जिम जैसी शानदार सुविधाएं हैं।
हार्दिक के पास पाटेक फिलिप की नॉटिलस प्लेटिनम 5711 मॉडल है। जिसकी कीमत Rs.5 करोड़ के करीब है।
घड़ियों की बात करें तो हार्दिक के पास Rolex Oyster Perpetual Daytona Cosmograph जिसकी कीमत Rs.1 करोड़ है और इसी के साथ उनके पास कई घड़ियाँ है जिनकी कीमत लाखों में है।
हार्दिक पांड्या के पास 6 लग्जरी कारें हैं। जिनकी कीमत 17 लाख रुपए से लेकर 6 करोड़ से भी ज्यादा हैं।
हार्डिक पांड्या के पास Huracan जैसी जबरदस्त गाड़ी , जिसकी कीमत 3.7 करोड़ रुपये से अधिक है।
हार्दिक का कार के प्रति प्यार कुछ ज्यादा ही है। उनके पास ऑडी, लैम्बोर्गिनी से लेकर रोल्स रॉयस जैसी गाड़ियां है। सबकी कीमत 14 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।