By Nitin
रवींद्र सिंह जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर के जिले नवगाम में हुआ था।
उनके पिताजी एक प्राइवेट एजेंसी में वॉचमैन का काम करते थे। रवींद्र सिंह जडेजा के पिता जी चाहते थे की वो सेना में शामिल हो और एक ऑफिसर बने।
रवींद्र जडेजा केवल 16 वर्ष के ही थे। जब वे इंडिया U19 के चुने गए थे।
रवींद्र जडेजा का 2009 में T20 ,2009 में ODI और 2012 में टेस्ट डेब्यू हुआ था।
रवींद्र जडेजा ने इंडिया के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले केवल एक ही भारतीय खिलाडी है।
रवींद्र जडेजा ODI में 2000 रन और 150 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तीसरे खिलाडी है।
रवींद्र जडेजा को 11 वन डे , 6 टेस्ट और 3 T20 में MAN OF THE MATCH का अवार्ड मिला है।
रवींद्र जडेजा को 2022 के आईपीएल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ में खरीदा है।