Apple’s 13-inch MacBook Pro की बुकिंग आर्डर शुरू होने वाली है,देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन

Instagram

BY Team KalamBai

Apple 13-इंच मैकबुक प्रो एम 2 चिपसेट के साथ की प्री-ऑर्डर 17 जून को चालू होंगे और इसकी डिलीवरी दुनिया भर में 24 जून से होगी। 

Instagram

Apple MacBook Pro 13-इंच M2 की 256GB SSD और 8GB RAM बेस वैरिएंट की कीमत Rs 129,900 और 512GB SSD और 8GB RAM की  Rs 1,49,900 रखी गयी है।

Instagram

Apple MacBook Pro 13-इंच M2 में 8GB RAM से 16 GB RAM  करने के लिए Rs 20,000 और 24GB RAM करने के लिए Rs 40,000 ज्यादा लगेंगे।

Instagram

Apple MacBook Pro 13-इंच M2 अभी स्पेस ग्रे और सिल्वर रंग में मिल रहा है और इसमें स्टूडेंस के लिए Rs 1,19,90 ऑफर में भी दिया जा रहा है।

Instagram

Apple MacBook Pro 13-इंच का लैपटॉप M2 चिपसेट से चलता है जिसमे की 8-कोर CPU और 10-कोर GPU है।

Instagram

Apple का कहना है की M2 चिपसेट के लैपटॉप उसके M1 चिपसेट के लैपटॉप से 40 प्रतिशत तेज़ है।

Instagram

13 इंच का मैकबुक प्रो M2 के साथ 20 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक की बैटरी लाइफ भी मिलता है।

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें