By Team Kalam Bai
अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से 23 वर्ष तक की आयु के छात्रों की भर्ती होगी। और ये अग्निवीर के नाम से जाने जाएंगे।
अग्निपथ योजना में अग्निवीर उम्मीदवारों को ट्रेनिंग पीरियड सहित 4 साल की सेवा की अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा।
अग्निवीर को थल सेना ,वायु सेना ,नेवी में भर्ती किया जाएगा और इनकी ड्यूटी भारत के सभी क्षेत्रों में होगी।
पहले वर्ष की सैलरी लगभग 4.76 लाख होगी और 4 वर्ष में यह लगभग 6.92 लाख की हो जाएगी। इसके अलावा जोखिम ,ड्रेस ,राशन जैसे के भत्ते भी मिलेंगे।
सेवा निधि के तहत 6 साल के बाद 25 प्रतिशित अग्निवीर को परमानेंट कर दिया जाएगा। और बाकि को 11.71 लाख की राशि मिलेगी जो आयकर मुक्त होगी।
इसमें 48 लाख का जीवन बिमा ,सेवा के दौरान मृत्य पर 44 लाख ,75 % अपंग होने पर 25 लाख और 50 % पर 15 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी। सेवा के दौरान मृत्य पर अग्निवीर की बाकि बची हुई सेवा की सैलरी भी दी जाएगी।
चार साल पुरे होने बाद सेवा निधि के हकदार को कौशल प्रमाण पत्र और आगे की उच्चतर शिक्षा के लिए क्रेडिट्स भी दिए जाएंगे।