By Nitin
शार्दुल ठाकुर ने रचा इतिहास दक्षिण अफ्रीका में एक भारतीय खिलाड़ी के लिए टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाडी बन गए है।
ऐसा केवल दूसरी बार हो रहा की भारतीय पेसर्स ने एक सीरीज के लगातार टेस्ट मैचों में एक पारी में सभी 10 के विकेट लिए।
शार्दुल ठाकुर ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को 229 रन पर आल आउट करके अपना five-wicket haul भी पूरा कर लिया।
शार्दुल ठाकुर ने 17.5 ओवर में 61 रन देके 7 विकेट हासिल की है।
शार्दुल ठाकुर ने इन दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ियों की विकेट ली है ,जिसमे की डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेर्रेने, मार्को जानसेन, लुंगी नगीदी।
दूसरे दिन के समाप्ति तक, भारत 85/2 रन के साथ 58 रन की बढ़त में है ,क्योंकि चेतेश्वर पुजारा और अजींक्य रहाणे ने सिर्फ 50 गेंदों में 41 रन की साझेदारी की है ।