By The Kalam Bai
Shawn Mendes और Camila Cabello को उनके सिंगिंग टैलेंट और उनके लव कनेक्शन के लिए जाने जाते हैं।
इंटरनेशनल सिंगर शॉन मेंडेस के गानों के फैंस पूरी दुनिया में हैं। उनके फैंस उनकी हर खबर के लिए बेचैन रहते हैं।
ऐसे में सामने एक खबर आई है की शॉन मेंडेस और कैमिला कैबेलो ने अपना रिलेशन खत्म कर दिया है। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताया है।
आपको बता दें शॉन और कैमिला दो साल से डेट कर रहे है और दोनों ने जुलाई 2014 में अपने इस रिश्ते को पब्लिकली स्वीकारा था और पिछले दो साल से एक साथ रह रहे थे।
आपको बता दें शॉन और कैमिला एक साथ दो गाने गाए हैं। उनमे से सेनोरिटा गाना वर्ल्डवाइड पॉपुलर हुआ था।
जहां तक खबर आ रही थी दोनों शादी करने वाले हैं ऐसे में अचानक से ब्रेकअप की खबर ने उनके फैंस के दिल तोड़ दिया है।
शॉन और कैमिला ने अपने पोस्ट में स्टेटमेंट दी है की हमने अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला किया है। लेकिन हम आगे बेस्ट फ्रेंड बने रहेंगे।
शॉन मेंडेस की 23 साल और कैमिला कैबेलो 24 साल की हैं। दोनों के प्यार उनके तस्वीरों में दिखता था लेकिन उनके फैंस को अब इस फैसले को स्वीकरना होगा।