By KalamBai

Instagram

Controversy on Dabur Ad: समलैंगिक जोड़े को करवाचौथ मनाते हुए दिखाया, इंटरनेट पर लोगों का फूटा गुस्सा

देश भर में 24 अक्टूबर 2021 को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसमें पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। 

Instagram

त्यौहारों पर सभी विज्ञापन एजेंसियां एक से एक विज्ञापन से ग्राहकों को लुभाते है। लेकिन कुछ एजेंसियां ग्राहकों को लुभाने के चक्कर में ऐसे विज्ञापन बना देती है जिससे विवाद होने लगते है। 

Instagram

ऐसा ही विज्ञापन डॉबर (Dabur) ने बना दिया है जिससे लोगों का गुस्सा कम होते नहीं दिख रहा है। 

Instagram

 इस विज्ञापन में  करवाचौथ के त्यौहार को दिखाया है लेकिन  समलैंगिक जोड़े को करवाचौथ मनाते हुए दिखाई दे रहे है। जिससे अब सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

Instagram

डाबर के इस विज्ञापन में  समलैंगिक जोड़े एक दूसरे को फेस ब्लीच लगा रही है और फिर तैयार होकर एक दूसरे को छलनी से देखकर अपना व्रत पूरा कर रही है।

Instagram

इस विज्ञापन को देख लोग इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ मान रहे है और इसकी बुरी तरह आलोचना कर रहे हैं।

Instagram

जैसा की आपको पता है  कि करवाचौथ हिन्दुओं का त्योहार है और इसमें महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। 

Instagram

आपको बता दें, समलैंगिकता पर भारत कानून ने 2018 में लागू कर दिया है। लेकिन जिस तरह का गुस्सा दिख रहा है। लेकिन कुछ लोग इसे समलैंगिकता के लिए इस विज्ञापन के साथ है। 

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें