By Suman Sharma
रियलमी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टबैंड Realme Band 2 को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत MYR 139 (लगभग Rs. 2,500) है।
इस स्मार्टबैंड की खास यह है कि इसको सिंगल चार्ज करने के बाद 12 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है।
कंपनी ने Realme Band 2 में 1.4 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है साथ में इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। वहीं इसमें 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड डायल फेस मौजूद है।
फिटनेस लवर के लिए यह एक बेस्ट स्मार्टबैंड साबित हो सकती है। इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सिज़न लेवल को ट्रैक करने जैसे फीचर्स मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो - रियलमी बैंड 2 Android 5.1 या iOS 11 से ऊपर सभी डिवाइस में कनेक्ट होता है और इसमें ब्लूटूथ वी5.1 दिया गया है।
रियलमी बैंड 2 में 90 वर्कआउट मोड्स दिए है। जैसे रनिंग,वॉकिंग स्विमिंग शामिल है।जो की वर्कआउट ट्रैकिंग के लिए मददगार साबित होते है।
बैटरी के मामलें में इसमें 204 mAh की बैटरी दी गई है और इस डिवाइस में 50 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।
रियलमी बैंड 2 फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बैंड भारतीय बाजार में जल्द दस्तक दे सकता है।