By Niitn

Facebook और Ray-Ban ने साथ में मिलकर लॉन्च किया सबसे पहला Smart Glasses

Instagram

फेसबुक ने  रे-बैन के साथ पार्टनरशिप करके अपना पहला स्मार्ट चश्मा लॉन्च किया है। जिसका नाम  रे-बैन स्टोरीज़ रखा गया है। 

Instagram

इसकी कीमत 21975 रुपया ($299) बताई गयी है और ये 20 स्टाइल कॉम्बिनेशन में उपलब्ध होगा। 

Instagram

रे-बैन स्टोरीज़ ऑनलाइन और कुछ देशों के रिटेल शॉप में मिलेगा जैसे की US ,Australia, Canada, Ireland, Italy और UK 

Instagram

Instagram

रे-बैन स्टोरीज़ पहनने वाले इसमें गाने ,कॉल करना ,फ़ोटो खींचना और शार्ट वीडियो ले सकते है , जिसे आप फेसबुक में भी शेयर कर सकते है। 

रे-बैन स्टोरीज़ में दो 5MP के कैमरा जिससे फोटो और 30 सेकंड तक की वीडियो ली जा सकती है। इसमें 500+ फ़ोटो और 30 वीडियो के लिए बिल्ट इन स्टोरेज दिया गया है। 

Instagram

इसमें ट्रिपल माइक है जो वीडियो रिकॉर्डिंग के समय नॉइज़ कैंसलेशन और बीम-फॉर्मिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है।

Instagram

इसमें आपको चार्जिंग केस मिलेगा जो इसे तीन के यूज़ के लिए चार्ज कर सकता है। इसमें आपको एक बैग ,चश्मे को साफ करने के लिए कपडा और एक USB  केबल भी मिलेगा।

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए