By Nitin
T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर दोनों देशों के बीच बहसबाजी हो रखी है।
ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी हरभजन सिंह को तंग कस्ते हुए ट्विटर किया। जिससे अब बात आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
लेकिन भारतीय गेंदबाज भज्जी कैसे पीछे रह जाएंगे। उन्होंने भी ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाल ही दी।
पाकिस्तान की जीत के बाद आमिर ने ट्वीट किया और कहा- 'हेल्लो एवरीवन वो पूछना ये था @harbhajan_singh पाजी ने टीवी तो नहीं तोडा अपना। कोई नहीं होता है। आखिरकार यह क्रिकेट का खेल है।'
इसका जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया -जिसमें भज्जी ने आमिर की गेंद पर छक्का लगाते हुए नजर आ रहे है।
इसके बाद आमिर ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने हरभजन की गेंदबाजी में कई छक्के लगाएं।
हरभजन यही नहीं रुके उन्होंने आमिर को कहा की इस खूबसूरत खेल को बदनाम ना करों और इसकी इज्जत करो।
हरभजन ने फिर अंत में कहा फ़िक्सर को सिक्सर दिया - चल दफा हो अब। ऐसे बयानबाजी हमने पहले भी देखी है लेकिन इस बार दोनों देश के खिलाड़ी काम नहीं दिख रहे है।