By Nitin

Ind vs Pak: हरभजन सिंह ने पाकिस्तान गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर को बोला - फिक्‍सर चल दफा हो

Instagram

T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर दोनों देशों के बीच बहसबाजी हो रखी है। 

Instagram

ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी हरभजन सिंह को तंग कस्ते हुए ट्विटर किया। जिससे अब बात आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। 

Instagram

लेकिन भारतीय गेंदबाज भज्जी कैसे पीछे रह जाएंगे। उन्होंने भी ट्वीट कर अपनी  भड़ास निकाल ही दी। 

Instagram

पाकिस्तान की जीत के बाद आमिर ने ट्वीट किया और कहा- 'हेल्लो एवरीवन वो पूछना ये था  @harbhajan_singh पाजी ने टीवी तो नहीं तोडा अपना। कोई नहीं होता है। आखिरकार यह क्रिकेट का खेल है।'

Instagram

इसका जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया -जिसमें भज्जी ने आमिर की गेंद पर छक्का लगाते हुए नजर आ रहे है।

Instagram

इसके बाद आमिर ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने हरभजन की गेंदबाजी में कई छक्के लगाएं। 

Instagram

हरभजन यही नहीं रुके उन्होंने आमिर को कहा की इस खूबसूरत खेल को बदनाम ना करों और इसकी इज्जत करो। 

Instagram

हरभजन ने फिर अंत में कहा फ़िक्सर को सिक्सर दिया - चल दफा हो अब। ऐसे बयानबाजी हमने पहले भी देखी है लेकिन इस बार दोनों देश के खिलाड़ी काम नहीं दिख रहे है। 

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए