By Nitin
एडम जंपा IPL के फेज 1 में ही छोड़ कर चले गए थे। उनका कहना था की आईपीएल का बबल थकावट देने वाला है। वो आईपीएल के फेज 2 के लिए भी नहीं आ रहे है।
पैट कम्मिंस जो आईपीएल के फेज 1 में खेले थे। अब वो आईपीएल के फेज 2 में नहीं आ रहे क्यूंकि उनके पहले बच्चे का जन्म होने वाला है।
डैनियल सैम्स आईपीएल के फेज 1 में कोरोना होने के कारण 14 दिन के आइसोलेशन के बाद सिर्फ 2 ही मैच ही खेल पाए। इसलिए अब वो फेज 2 में वापिस नहीं आ रहे है।
जोश फिलिप्पे ऑस्ट्रेलिया के मैच के कारण व्यस्त है इसलिए वो आईपीएल खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है।
जोश हेज़लवुड ने आईपीएल के पहले अपना नाम वापस ले लिए था वो कोरोना के चलते अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे।
बेन स्टोक्स ने आईपीएल में चोट के कारण सिर्फ 1 ही मैच खेला। बेन स्टोक्स ने मेन्टल हेल्थ के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है ,इसलिए वो आईपीएल 2021 में वापस नहीं आ रहे है।
जोस बटलर ने आईपीएल 2021 के फेज 1 में खेला था लेकिन अब उन्होंने फेज 2 में आने से मना कर दिया है। इसकी वजह भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला के आधार पर माना जा रहा है।
दाविद मलन में आईपीएल के फेज 2 में आने से मना कर दिया है। इनका निर्णय भी भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला के आधार पर माना जा रहा है।
जोंनि बैर्स्तोव इंग्लैंड के ऐसे तीसरे खिलाडी है , जो आईपीएल के फेज 2 में खेलने से मना कर दिया है। इनका कारण भी भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला के आधार पर माना जा रहा है।
क्रिस वॉक्स ने आईपीएल के फेज 1 में चोटिल होने के कारण केवल 2 मैच ही खेल पाए। लेकिन अब क्रिस वॉक्स ने आईपीएल के फेज 2 में आने से मना कर दिया है।
केन रिचर्डसन ने आईपीएल के फेज 1 पूरा खेला था। लेकिन अब उन्होने भी आईपीएल के फेज 2 में आने से मना कर दिया है।
एंड्रू तय ने आईपीएल फेज 1 के दौरान ही छोड़ क्र चले गए थे। अब आईपीएल फेज 2 में आने से मना कर दिया है।
इस लिस्ट में छठे स्थान पर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 28 पारियों में 673 रन बनाए हैं।
झे रिचर्डसन जो आईपीएल के फेज 1 में खेले थे। उन्होंने बिना कोई कारण दिए आईपीएल के फेज 2 में आने से मना कर दिया।
फिन एलन को जोश फिलिप्पे के रिप्लेसमेंट के तोर पे लिया गया था। लेकिन वो आईपीएल के फेज 1 में वो सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे है ,इसलिए वो फेज-2 के लिए वापिस नहीं आ रहे है।