By Suman Sharma

IPL के इतिहास में Purple Cap जीतने वाले ये हैं जबरदस्त गेंदबाज

Instagram

सोहैल तनवीर ने साल 2008 में IPL के पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम से खेलकर 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम किया था।

सोहैल तनवीर(Sohail Tanvir)

Instagram

आर पी सिंह ने साल 2009 में IPL के दूसरे सीजन में डेक्कन चार्जर की टीम से खेलकर 16  मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम किया था।

आर पी सिंह (RP Singh)

Instagram

प्रज्ञान ओझा ने साल 2010 में IPL के तीसरे सीजन में डेक्कन चार्जर की टीम से खेलकर 16 मैचों में 21 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम दर्ज किया।

प्रज्ञान ओझा(Pragyan Ojha)

Instagram

लसिथ मलिंगा ने साल 2011 में IPL के चौथे सीजन में मुंबई इंडियंस(MI) की टीम से खेलकर 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम दर्ज किया।

लसिथ मलिंगा(Lasith Malinga)

Instagram

मोर्ने मोर्कल ने साल 2012 में IPL के पांचवें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल की टीम से खेलकर 16 मैचों में 25 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम दर्ज किया।

मोर्ने मोर्कल(Morne Morkel)

Instagram

ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 में IPL के छठवें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)की टीम से खेलकर 18 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

Instagram

मोहित शर्मा ने साल 2014 में IPL के सातवें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)की टीम से खेलकर 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।

मोहित शर्मा(Mohit Sharma)

Instagram

ड्वेन ब्रावो ने साल 2015 में IPL के आठवें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)की टीम से खेलकर 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

Instagram

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2016 में IPL के नवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलकर 17 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

Instagram

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 में IPL के दसवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलकर 14 मैचों में 26 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप को अपने नाम किया।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

Instagram

एंड्रयू तय ने साल 2018 में IPL के ग्यारवें सीजन में किंग्स XI पंजाब की टीम से खेलकर 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।

एंड्रयू तय(Andrew Tye)

Instagram

इमरान ताहिर ने साल 2019 में IPL के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)की टीम से खेलकर 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।

इमरान ताहिर (Imran Tahir)

Instagram

कगिसो रबाडा ने साल 2020 में IPL के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम से खेलकर 17 मैचों में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।

 कगिसो रबाडा(Kagiso Rabada)

Instagram

हर्षल पटेल ने साल 2021 में IPL के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) की टीम से खेलकर 14 मैचों में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप के लिए पहले पायदान पर है।

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए