By Suman Sharma
सोहैल तनवीर ने साल 2008 में IPL के पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम से खेलकर 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम किया था।
आर पी सिंह ने साल 2009 में IPL के दूसरे सीजन में डेक्कन चार्जर की टीम से खेलकर 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम किया था।
प्रज्ञान ओझा ने साल 2010 में IPL के तीसरे सीजन में डेक्कन चार्जर की टीम से खेलकर 16 मैचों में 21 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम दर्ज किया।
लसिथ मलिंगा ने साल 2011 में IPL के चौथे सीजन में मुंबई इंडियंस(MI) की टीम से खेलकर 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम दर्ज किया।
मोर्ने मोर्कल ने साल 2012 में IPL के पांचवें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल की टीम से खेलकर 16 मैचों में 25 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम दर्ज किया।
ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 में IPL के छठवें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)की टीम से खेलकर 18 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।
मोहित शर्मा ने साल 2014 में IPL के सातवें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)की टीम से खेलकर 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।
ड्वेन ब्रावो ने साल 2015 में IPL के आठवें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)की टीम से खेलकर 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।
भुवनेश्वर कुमार ने साल 2016 में IPL के नवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलकर 17 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया
भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 में IPL के दसवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलकर 14 मैचों में 26 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप को अपने नाम किया।
एंड्रयू तय ने साल 2018 में IPL के ग्यारवें सीजन में किंग्स XI पंजाब की टीम से खेलकर 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।
इमरान ताहिर ने साल 2019 में IPL के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)की टीम से खेलकर 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।
कगिसो रबाडा ने साल 2020 में IPL के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम से खेलकर 17 मैचों में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप को हासिल किया।
हर्षल पटेल ने साल 2021 में IPL के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) की टीम से खेलकर 14 मैचों में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप के लिए पहले पायदान पर है।