By Suman Sharma
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। गणेश भगवान के जन्मदिवस के नाम पर गणेश चतुर्थी को मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं। यह त्यौहार भारत के अलग-अलग राज्यों में मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इस उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक चलता है। पूजा में गणेश भगवान को भोग में नारियल, मेवा लड्डू और दूध से बना कलाकंद जो उनके बहुत प्रिय है , भोग में चढ़ा सकते है।
भगवान गणेश जी को ही दूर्वा फूल को चढ़ाया जाता है। पुराणी कथा में गणेश जी को कश्यप ऋषि ने दूर्वा चढ़ाई थी। तब से वह उनके लिए प्रिय फूल हो गया।