By Suman Sharma
दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) सीरीज दिल्ली के निर्भया कांड पर आधारित सीरीज है। इसके पहले सीजन और उसके कलाकारों को सबने पसंद किया। इसका दूसरा सीजन Netflix पर जल्द देखने को मिलेगा।
कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन बड़े से लेकर छोटे तक सबको पसंद आया है। ऐसे में इसके दूसरे सीजन का इंतजार सब कर रहे है। इसके दूसरे सीजन का ट्रेलर आ गया है और जल्द इसको आप Netflix पर देख सकते है।
अगर आपको थ्रिलर कहानी पसंद है तो,माधुरी दीक्षित जल्द ही आपके लिए नेटफ्लिक्स पर फाइंडिंग अनामिका नाम से सीरीज लाने वाली है। माधुरी की इस सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली है।
अजय देवगन रूद्र सीरीज से ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू करने वाले है। इस सीरीज में भी अजय पुलिस का किरदार निभाने वाले है। इस सीरीज को आप Hotstar देख सकते है।
यह सीरीज एक रोमांटिक है। जिसमें कपल का प्यार-तकरार दिखाया गया है। इसके अभी तक 3 सीजन आ चुके है और सारे सीजन को काफी पसंद किया गया है। इसका 4th सीजन अब जल्द आपको नेटफ्लिक्स में देखने को मिलेगा।
जामताड़ा फोन फ्रॉड पर पर आधारित वेब सीरीज है। इसके पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार भी वैसे ही किया जा रहा है। इसका दूसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है।