By Suman Sharma
Rubina Dilaik बिगबॉस 14 का ख़िताब जीतने के बाद से उनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गई है।
रुबीना वैसे तो अपने सीरियल "शक्ति'' से टीवी जगत पर राज कर चुकी है, लेकिन आजकल वह सोशल मीडिया पर अपने सेंसेशन अवतार के लिए चर्चा में रहती है।
रुबीना दिलैक कभी अपने देसी अवतार या कभी अपने बोल्ड अवतार के लिए इंटरनेट पर छाई रहती है।
अगर रुबीना के वेस्टर्न लुक के बारे में बात करें तो उनके पार्टी वियर ड्रेस के दीवाने भी काफी लोग हैं। आप भी उनके इस कलेक्शन को अपने स्टाइल में जोड़ सकते है।
रुबीना का यह ब्लैक कलर की वेस्टर्न साड़ी एक पार्टी वियर ड्रेस है। जिसे उन्होंने काफी अच्छे से केरी भी किया है।
रुबीना का यह ब्राऊन कलर का शोल्डर-ऑफ टॉप और वाइट रफ़ जीन्स अच्छा कॉम्बिनेशन दे रहा है। आप भी इस कलर कॉम्बिनेशन को ट्राय कर सकते हैं।
रुबीना इस पिंक कलर मिनी ड्रेस बेहद ही सुंदर लग रही है। यह पार्टी के लिए बेहतर विकल्प है। जिसे आप किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकते है।
रुबीना का यह ब्लैक ड्रेस ऑफिस पार्टी के शानदार ड्रेस है। आप भी रुबीना के पार्टी ड्रेस कलेक्शन को अपने वार्डरॉब में जोड़े और स्टाइलिश दिखें।