By Suman Sharma
बिगबॉस 13 के फाइनलिस्ट Asim Riaz के भाई उमर रियाज बिगबॉस 15 में एंट्री लेने वाले है। उन्होंने सोशल मीडिया में इस इसकी जानकारी खुद दी है।
ओटीटी बिगबॉस के बाद शमिता शेट्टी को अब दोबारा से बिगबॉस 15 में आने का मौका मिल रहा है।
बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट निशांत भट्ट भी बिग बॉस 15 में एंट्री लेने वाले हैं। बिग बॉस ओटीटी के बाद उन्हें दोबारा बिगबॉस में दर्शक देखेंगे।
बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था। उन्होंने शो में ही बिग बॉस 15 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी।
टीवी इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े शो कर चुके करण कुंद्रा भी बिगबॉस 15 में नजर आएंगे। करण की फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है।
टीवी जगत में कई सीरियल में काम कर चुकी डोनल बिष्ट अब रियलिटी शो बिगबॉस 15 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाली है।
सिंबा नागपाल 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' शो से लोगो का दिल जीत रहे है। उनका भी नाम बिगबॉस 15 के कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ रहा है।
तेजसस्वी प्रकाश बिगबॉस 15 में नजर आने वाली है। इससे पहले रियलिटी शो ''खतरों के खिलाडी'' में भी दिखी थी।
''तितलियां वरगा'' गाने से फेमस हुई सिंगर अफसाना खान को बिगबॉस 15 के सीजन में एंट्री मिल रही है।
सिंगर अकासा सिंह भी बिगबॉस 15 में नजर आ सकती है। अकासा ने खींच मेरी फोटो और नागिन पॉपुलर गाने गए है।
बिग बॉस 15 की इस लिस्ट में विशाल कोटियान का नाम भी सामने आ रहा है। वह भी शो में आपको देखने को मिल सकते है।
Shah Rukh Khan की फिल्म डॉन 2 में काम कर चुके शाहिल श्रॉफ अब बिगबॉस 15 में दर्शकों को अपना जलवा दिखाएंगे। वैसे साहिल एक जाने-माने मॉडल है।
उड़ान और बालिका वधु जैसे पॉपुलर शो से फेम पाने वाली विधि पांड्या भी बिगबॉस 15 में अपने हुस्न का जलवा दिखाती नजर आने वाली है।
पॉपुलर टीवी एक्टर जय भानुशाली को तो उनके एक्टिंग और एंकरिंग के लिए सभी जानते है। लेकिन अब वह अपना जलवा बिगबॉस 15 में भी दिखाने वाले है।
Mtv स्प्लिट्सविला और ऐस ऑफ स्पेस(Ace Of Space) जैसे रियलिटी शो कर चुकी मिएषा अय्यर अब बिगबॉस 15 में नजर आने वाली है।