By Suman Sharma
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा(The Kapil Sharma)शो से करोड़ों लोगों को हंसाते हैं। इस शो से उन्होंने लोगों का दिल तो जीता ही और साथ में खुद ने खूब कमाई की है।
कपिल शर्मा ने अपनी मेहनत से अपनी जिंदगी बड़ी आलीशान बना दिया है। उनके पास महंगे घर से लेकर करोड़ों की गाड़ियां शामिल है। तो देखिए कपिल किन महंगी चीजों के मालिक हैं।
बड़े-बड़े सेलिब्रिटी की तरह कपिल के पास भी आलीशान और सबसे महंगी वैनिटी वैन है। जिसकी कीमत साढ़े पांच करोड़ रुपये हैं।
कपिल शर्मा अपने अपार्टमेंट की तस्वीरें साझा करते रहते है। उनका यह घर मुंबई के अधेरी वेस्ट में स्थित है। जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ है।
कपिल शर्मा ने अपने पंजाब शहर में छुट्टियां बिताने के लिए एक आलिशान बंगला लिया है। जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है।
कपिल शर्मा महंगी गाड़ियों के बड़े शौकीन है। उनके पास एक एसयूवी कार Volvo XC90 है। जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये है।
कपिल के पास 50 लाख से 65 लाख रूपये की रेंज रोवर इवोक एसडी 4 और मर्सिडीज बेंज S350 CDI है। जिनकी कीमत 1.19 करोड़ रुपये की है।