By Nitin
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय से लेकर सिरफिरे आशिक तक का शाहिद कपूर का सफर देखने लायक है।
शाहिद कपूर के हर अंदाज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। उनके ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनके हेयर स्टाइल हर तरफ उन्ही का जादू देखने को मिलता है।
आज हम शाहिद कपूर के वार्डरॉब की कुछ झलकियां दिखाने वाले है। जिन्हें आप भी अपने स्टाइल में जोड़ सकते हैं।
जैसा की आप देख रहे हैं शाहिद का यह लुक काफी डैशिंग लग रहा है। उनका ब्लैक एंड वाइट प्रिंटेड कोट-पैंट काफी शानदार लग रहा है।
शाहिद का यह ब्लैक कलर का पार्टीवेयर ड्रेस उनके शॉर्ट हेयर और हल्की दाढ़ी के साथ काफी मेल खा रहा है। आप भी इस स्टाइल को अपने लुक में जोड़ सकते है।
शाहिद कपूर का यह फंकी लुक काफी स्टाइलिश है। उनकी फ्लोवीर्य प्रिंटेड शर्ट और स्नीकर्स सभी लड़के अपने स्टाइल में जोड़ना पसंद करेंगे।
शाहिद का यह लुक सभी का पसंदीदा लुक है। उन्होंने इस लुक में चेक्ड शर्ट के साथ इनर वियर पहना है और स्नीकर्स इसमें चार चाँद लगा रहे है।
शाहिद कपूर का यह शानदार कलेक्शन को अपने वार्डरॉब में जोड़ सकते है और शाहिद की तरह आप भी डैशिंग हंक दिख सकते है।