By Nitin
टाटा मोटर्स ने अपनी नयी गाड़ी टाटा पंच भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।
भारत में टाटा पंच एसयूवी की शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹5.49 लाख और हाई एन्ड मॉडल की कीमत ₹8.49 तक है।
टाटा पंच को ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसकी लंबाई x चौड़ाई x ऊँचाई (मिमी) 3827x1742x1615 है।
टाटा पंच में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है। ये मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है।टाटा पंच में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर का है।
टाटा पंच में ARAI-certified fuel efficiency जिसका मतलब ये मैन्युअल ट्रांसमिशन में 1 लीटर में 18.97 km का माइलेज और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में 1 लीटर में 18.82 km का माइलेज देगी।
टाटा पंच को सेफ्टी के लिए ग्लोबल कैप से 16.453 रेटिंग के साथ 5-star मिले है जो की भारत में एडल्ट सेफ्टी के लिए किसी भी अन्य कारों से ज़्यादा है।
टाटा पंच चार अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगा जैसे की Pure, Adventure, Accomplished और Creative। ये सारे वेरिएंट मैनुअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं।
टाटा पंच सात अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। टॉरनेडो ब्लू, कैलिप्सो रेड, मिटोर ब्रोंज , एटॉमिक ऑरेंज , ट्रॉपिकल मिस्ट , डेटोना ग्रे और ऑर्कस व्हाइट।