By Nitin
अब जब हम 2022 में प्रवेश कर रहे हैं, तो इसका सबसे अच्छा है कि हम इस नए वर्ष को बहुत प्यार और ख़ुशी से मनाएं।
हमने आपके प्रियजनों के लिए हैप्पी न्यू ईयर 2022 संदेशों ( Happy New Year 2022 Wishes in Hindi) , Whatsapp Status, हैप्पी नई ईयर Gifs, लेकर आए है। जिन्हे आप उनके साथ शेयर कर सकते है।
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया Happy New Year 2022
इस साल आपके घर, खुशियों की धमाल हो, दौलत की न हो कमी,आप हो जाए मालामाल हंसते रहो हमेशा, ऐसा सबका हाल हो Happy New Year 2022
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को, खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल. नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
मेरी दुआ है कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिले, 52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मजेदार रहे, नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
दिल से निकली दुआ है हमारी, जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी, गम ना दे खुदा आपको कभी, चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी. Happy New Year 2022