By Admin
साउथ फिल्म इंडस्ट्री जानी-मानी हस्ती सामंथा अपनी निजी जिंदगी के लिए हमेशा चर्चा में रहती है।
सामंथा और नागा चैतन्य का 4 साल की शादी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। जिसके लिए वह सोशल मीडिया सुर्खियां बटोर रही थी।
सामंथा के आलीशान घर से लेकर महंगे गाड़ियों तक वह हमेशा बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है।
सामंथा भी कई महंगे कारों और करोड़ों की मालकिन है। अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘या माया चेस्वे’ से की थी। जिसके बाद उनकी लाइफ बदल गई।
60 से ज्यादा तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी सामंथा की नेट वर्थ 80 करोड़ रूपये है।
सामंथा के पास कई अलग-अलग शहरों में आलीशान घर हैं। उनका हैदराबाद और तेलंगाना में लग्जरी घर है। जहाँ वह अकसर अपनी परिवार के साथ रहती है।
सामंथा के पास BMW 3 series, Jaguar XFR और BMW X5 जैसी कई महंगी गाड़ियां भी है।
सामंथा ने 2021 में वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग से हिंदी दर्शकों के दिल अपनी एक खास जगह बनाने में सफल हुई।
सामंथा ने हाल ही में पुष्पा के एक आइटम गाने के लिए 5 करोड़ रुपया लिए और वह गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है।