By Admin
शॉर्क टैंक इंडिया शो आजकल भारत में बेहद पॉपुलर शो बनता जा रहा है। यह शो अमेरिकन शो शार्क इंस्पायर है जिसके बाद इंडिया में भी इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई है।
शो में देश से छोटे-बड़े बिजनेस Enterpreneurs आते हैं और शो के 7 जजों के सामने अपना बिज़नेस आईडिया रखते हैं। ये सात इंवेस्टर्स फैसला करते हैं कि वे इन बिजनेस में इंवेस्ट करना चाहते है की नहीं।
तो आज हम इन 7 इंवेस्टर्स की नेट वर्थ के बारें में बताएंगे, जो की आजकल सोशल मीडिया काफी छाए हुए है।
अश्नीर ग्रोवर जो की भारत पे (Bharat Pay) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 39 साल के ग्रोवर इस शो के सबसे अमीर शार्क में से हैं और उनकी नेट वर्थ लगभग 700 करोड़ है।
अमन गुप्ता हेडफोन कंपनी बोट(Boat)के को-फाउंडर और सीएमओ है। उनकी नेटवर्थ भी लगभग 700 करोड़ के आसपास है।
विनीता सिंह पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रैंड शुगर (Sugar) कॉस्मेटिक्स की सीईओ हैं। 37 साल की विनीता की नेटवर्थ 59 करोड़ है।
अनुपम मित्तल मशहूर पोर्टल Shadi.com और Makaan.com के फाउंडर हैं। 50 साल के मित्तल की नेटवर्थ 185 करोड़ है।
नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure pharmaceuticals) की एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 44 साल की नमिता की नेटवर्थ 600 करोड़ रूपए है।
पीयूष बंसल चश्मे और लेंस ई-कॉमर्स पोर्टल लेंसकार्ट के सीईओ हैं। 36 साल के पीयूष की नेटवर्थ 600 करोड़ रूपए है।
गजल अलाग मामा अर्थ (Mama Earth) की को-फाउंडर हैं। 33 साल की गजल की नेटवर्थ लगभग 148 करोड़ के आसपास है।