By Admin
सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) TRP के लिए एक से एक ट्विस्ट ला रहा है।
पिछले बिग बॉस सीजन से तुलना करें तो इस साल का बिगबॉस बेहद ही ख़राब टीआरपी लेकर आ रहा है ,जिसके चलते मेकर्स बड़े परेशान है।
ऐसे में शो में कई वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई और शॉकिंग एलिमिनेशन करवाए और अब मेकर्स ने नॉमिनेट हुए एक कंटेस्टेंट सीक्रेट रूम में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं।
इस हफ्ते Karan Kundrra, Pratik Sehajpal, Shamita Shetty, Tejasswi Prakash, Umar Riaz और Nishant Bhat नॉमिनेट हुए हैं।
ऐसे में बिग बॉस ने लाइव वोटिंग बंद कर दी है और निशांत भट्ट के जाने चांस है, इसलिए वह जोखिम नहीं उठाने चाहते है। तो इसके लिए उन्हें सीक्रेट रूम में भेजना परफेक्ट चॉइस है।
निशांत भट्ट OTT बिग बॉस के फाइनलिस्ट रह चुके है और उनकी वहां से अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग बन चुकी है। ऐसे में अब देखना है की बिग बॉस में क्या ट्विस्ट देखने को मिल सकता है।