By Admin
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फाइनल के लिए अब बस कुछ दिन बचे है। ऐसे में अब आने वाले हफ्ते कई नॉमिनेशन होने वाले है।
इस वीकेंड के वार में Salman Khan बिगबॉस ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदार उमर रिआज़ को बेघर करने वाले है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते फिनाले टू जीतने वाले उमर रिआज़ का एविक्शन हो सकता है।
आपको बता दें, हाल ही में एक टास्क के दौरान उमर रिआज़ ने बेकाबू होकर प्रतीक सहजपाल पर हाथ उठ दिया। इसके बाद बिगबॉस ने इसकी निंदा की।
इसी के साथ बिगबॉस ने उन्हें इस हिंसाजनक कार्य के लिए दंड का फैसला वीकेंड के वार पर छोड़ दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने उमर रिआज़ की अच्छे से क्लास भी लगाई है और उन्हें घर से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है।
ऐसे में उमर रिआज़ के भाई आसिम रिआज़ का ट्वीट भी सामने आ गया है और ट्वीटर पर उमर के सपोर्ट के लिए उनके फैंस ट्ववीट कर रहे हैं।
आसिम की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने भी बिगबॉस के लिए ट्वीट किया है और कहा है की बिगबॉस इस बार फेयर नहीं है।
बिगबॉस 15 में ट्विस्ट का खेल अब बस कुछ दिनों तक चलने वाला है और फैंस को जल्द ही अपना एक नया विजेता मिलने वाला है।