By Admin

Bigg Boss 15 में Nomination में आया ट्विस्ट, सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट को किया घर से बाहर 

Instagram

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फाइनल के लिए अब बस कुछ दिन बचे है। ऐसे में अब आने वाले हफ्ते कई नॉमिनेशन होने वाले है। 

Instagram

इस वीकेंड के वार में Salman Khan बिगबॉस ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदार उमर रिआज़ को बेघर करने वाले है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते फिनाले टू जीतने वाले उमर रिआज़ का एविक्शन हो सकता है।

Instagram

आपको बता दें, हाल ही में एक टास्क के दौरान उमर रिआज़ ने बेकाबू होकर प्रतीक सहजपाल पर हाथ उठ दिया। इसके बाद बिगबॉस ने इसकी निंदा की।

Instagram

इसी के साथ बिगबॉस ने उन्हें इस हिंसाजनक कार्य के लिए दंड का फैसला वीकेंड के वार पर छोड़ दिया है। 

Instagram

 रिपोर्ट्स के अनुसार  सलमान खान ने उमर रिआज़ की अच्छे से क्लास भी  लगाई है और उन्हें घर से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। 

Instagram

ऐसे में उमर रिआज़ के भाई आसिम रिआज़ का ट्वीट भी सामने आ गया है और ट्वीटर पर उमर के सपोर्ट के लिए उनके फैंस ट्ववीट कर रहे हैं। 

Instagram

आसिम की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने भी बिगबॉस के लिए ट्वीट किया है और कहा है की बिगबॉस इस बार फेयर नहीं है। 

Instagram

बिगबॉस 15 में ट्विस्ट का खेल अब बस कुछ दिनों तक चलने वाला है और फैंस को जल्द ही अपना एक नया विजेता मिलने वाला है। 

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें