By Admin
मौनी रॉय हर बार की तरह अपने हुस्न से सबको दीवाना बना देती हैं।
आजकल वह अपने ट्रेडिशनल अवतार की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं।
मौनी सोशल मीडिया में अपनी फोटो शेयर करती है और अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।
मौनी का वेस्टर्न लुक तो बोल्ड होता ही है लेकिन साथ में उनका एथनिक लुक भी काफी कातिलाना होता हैं।
मौनी रॉय की ग्रे कलर साड़ी हो या ग्रीन कलर का लहंगा, वह हर लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं।