By Admin
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन रश्मिका मंदाना आजकल अपनी फिल्म पुष्पा से सुर्खियां बटोर रही है।
उनकी यह फिल्म साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ अपना जलवा दिखा रही है।
रश्मिका मंदाना की क्यूट स्माइल और उनका चुलबुल अंदाज सभी को अपनी ओर जरूर खींचता है।
वैसे तो रश्मिका अपने स्टाइल के इंटरनेट पर छाई रहती है। तो आज हम उनके साड़ी के कुछ लुक्स भी दिखाने, जिन्हे आप भी अपने स्टाइल में जरूर जोड़ना चाहेंगे।
जैसे की आप देख देख रहे है रश्मिका ने हर स्टाइल की साड़ी को अच्छे से केरी किया हुआ।
रश्मिका मंदाना की यह क्रीम कलर की साड़ी और बालों में लाल गुलाब है, जो की उनके फैंस का दिल जरूर लूट रहा है।
रश्मिका मंदाना ने यह मल्टीकलर साड़ी पहनी है जिसमें वह बेहद ही सुंदर लग रही है।
रश्मिका मंदाना का इन जबरदस्त साड़ी कलेक्शन को आप भी इन्हे अपने वार्डरॉब में जोड़े और स्टाइलिश दिखें।