By Admin
परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा (Raghav chadha) की शादी का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आख़िरकार उनकी शादी हो गई है।
दोनोंं 24 सितम्बर को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं।
परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल हैंडल पर शेयर किए और उनके तस्वीरों में उनके चाहने वालों की ढेर सारी शुभकामनाएं उन्हें मिल रही है।
परिणीति ने पहना मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया गया लहंगा
खास दोस्त सान्या मिर्ज़ा(SANIA MIRZA) भी परिणीति की शादी मे शामिल हुई