By Admin
बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma एक बेहतरीन अभिनेत्री तो है ही लेकिन साथ में वह एक अच्छी प्रोड्यूसर भी हैं। अनुष्का का Clean Slate Filmz नाम से एक प्रोडक्शन हाउस है।
अनुष्का की प्रोडक्शन हाउस ने साल 2015 में पहली फिल्म एनएच-10 बनाई थी। जिसमें उन्होंने खुद भी अभिनय किया था और दर्शकों ने इस फिल्म को खासा पसंद भी किया था।
हाल में एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का की प्रोडक्शन ने Netflix और Amazon के साथ लगभग 400 करोड़ रुपये यानी 54 मिलियन डॉलर की डील की है।
इस डील में अनुष्का की कंपनी को अगले 18 महीनों में 8 फ़िल्में/सीरीज नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम करनी है।
वैसे नेटफ्लिक्स ने अनुष्का की कंपनी के अपकमिंग तीन प्रोजेक्ट की पुष्टि कर दी है, इसमें झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म Chakda Express नेटफ्लिक्स में रिलीज होने वाली है।
अनुष्का ने इस पहले एमेजॉन और नेटफ्लिक्स में कई वेब सीरीज बना चुकी है। जो की दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस ने एमेजॉन पर पाताल लोक और नेटफ्लिक्स में बुलबुल जैसी हिट फ़िल्में और वेब सीरीज दे चुकी है।