By Admin
Salman Khan हमेशा अपने अफेयर्स के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं। ऐसे में आजकल उनका नाम हॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड(Samantha Lockwood) के साथ जोड़ा जा रहा है।
हाल ही में सलमान खान के पनवेल वाले फार्महाउस में सामंथा लॉकवुड को देखा गया है। जिसके बाद से उनका नाम बॉलीवुड के भाईजान से जुड़ रहा है
आपको बता दें, सामंथा लॉकवुड अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस है। जो की हाल ही भारत में सलमान खान के जन्मदिन में उनके फार्महाउस में नजर आई थी।
ऐसे में अब उन्होंने अपने और सलमान खान के साथ लिंकअप' की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा है की ''मुझे लगता है लोग बहुत बात करते हैं, कुछ न होते हुए भी उसके बारे में बहुत कुछ कह जाते हैं।
उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि सलमान खान से में अभी बस 3-4 बार मिल चुकी हूँ। ऐसे मे मैं सलमान से मिली थी और मुझे वे एक बहुत अच्छे इंसान लगे।
सामंथा ने सलमान की फिल्म सुल्तान को 'इस समय बॉलीवुड की पसंदीदा फिल्म' भी बताया है।
आपको बता दें, सामंथा बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रोशन से भी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर साथ की फोटो शेयर किया था।