By Nitin

Ajaz Patel ने Cricket में रचा इतिहास ऐसे करने वाले सिर्फ तीसरे ही खिलाडी।

Instagram

Instagram

4 दिसंबर को भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन में एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है।

Instagram

 एजाज पटेल दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाडी बन गए है। जिन्होंने एक ही इनिंग्स में 10 विकेट लेने का ख़िताब अपने नाम जोड़ लिया है।

Instagram

एजाज पटेल के अलावा दो ही ऐसे खिलाडी जिन्होंने ये कारनामा कर के दिखाया है।  

Instagram

एक इंग्लैंड के प्लेयर जिम लेकर (Jim Laker)  जिन्होंने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 1956 करके दिखाया था। जिम ने उस मैच में 19 विकेट लिए थे।

Instagram

दूसरे खिलाडी भारत के स्पिनर अनिल कुंबले जिन्होंने 1999 पाकिस्तान के विरुद्ध एक ही इनिंग में 10 विकेट लिए थे।

Instagram

एजाज पटेल का डेब्यू 2018 पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था हुआ था। जहाँ दूसरी इनिंग्स उन्होंने 5 विकेट लिए थे।

Instagram

एजाज पटेल जब 8 के साल थे। तब उनका परिवार मुंबई से माइग्रेट होकर न्यूज़ीलैण्ड गए थे।

Instagram

आज भारत वापिस आकर उन्होंने एक नया कीर्तिमान जड़ दिया है । जिसके लिए उनकी खूब प्रसंशा हो रही है।

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें