By Nitin
4 दिसंबर को भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन में एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है।
एक इंग्लैंड के प्लेयर जिम लेकर (Jim Laker) जिन्होंने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 1956 करके दिखाया था। जिम ने उस मैच में 19 विकेट लिए थे।
दूसरे खिलाडी भारत के स्पिनर अनिल कुंबले जिन्होंने 1999 पाकिस्तान के विरुद्ध एक ही इनिंग में 10 विकेट लिए थे।
एजाज पटेल का डेब्यू 2018 पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था हुआ था। जहाँ दूसरी इनिंग्स उन्होंने 5 विकेट लिए थे।
एजाज पटेल जब 8 के साल थे। तब उनका परिवार मुंबई से माइग्रेट होकर न्यूज़ीलैण्ड गए थे।
आज भारत वापिस आकर उन्होंने एक नया कीर्तिमान जड़ दिया है । जिसके लिए उनकी खूब प्रसंशा हो रही है।