By Nitin
भारत में पेटीएम (PAYTM ) की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ₹18,300 करोड़ ($2.47 billion) का होने जा रहा हैं ,जो की 10 सालों के बाद इतना बड़ा IPO स्टॉक मार्किट में लिस्ट होगा।
Coal India ने अपनी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 2010 में रखी थी जो की उस समय की सबसे बड़ी IPO ₹15,199 करोड़ की थी। जिसे PAYTM ने तोड़ दिया है।
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC ) ने 2017 में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लिस्ट करी थी जिसमे की इन्होने ₹11,257 करोड़ की राशि एकत्र करी थी।
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज जो की SBI की पार्ट है। SBI ने 2020 में ₹10,341 करोड़ की राशि एकत्र करी थी।
रिलायंस पावर ने 2008 में अपनी कंपनी को इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में लिस्ट किया था , जिसमे की उन्होंने ने ₹10,123 करोड़ की राशि एकत्र करी थी।
New India Assurance ने 2007 में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में ₹9,586 करोड़ की राशि एकत्र करी थी।
Zomato ने हाल ही में 2021 में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में ₹9,375 करोड़ की राशि एकत्र करी थी।
DLF जो की एक रियल स्टेट कंपनी है। इन्होने 2007 में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में ₹9,188 करोड़ की राशि एकत्र करी थी
HDFC Life Insurance 2017 में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में ₹8,695 करोड़ की राशि एकत्र करी थी
SBI Life Insurance ने 2017 में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में ₹8,389 करोड़ की राशि एकत्र करी थी