By Nitin
Bitcoin की Market cap $1.29 trillion डॉलर की है वो अभी क्रिप्टो मार्किट में पहले पायदान मे है। Bitcoin ने पिछले दो महीने में 53.1 प्रतिशत की उछाल प्राप्त की है।
Ethereum की Market cap $ 573 billion डॉलर की है वो Bitcoin के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टो है। Ethereum ने अपने blockchain प्लेटफार्म में कुछ सुधार करे है जिसके कारण उसकी कीमत ने पिछले एक महीने में 41.2 प्रतिशत की उछाल प्राप्त की है।
BNB की Market cap $109 billion डॉलर की हो गयी है। BNB 2017 $0.10 में लॉन्च हुआ था। पिछले 1 साल में BNB ने 2218 प्रतिशत की उछाल प्राप्त की है। इसकी कीमत आने वाले सालो में बढ़ने के अनुमान है।
Tether एक स्टेबल कॉइन है जिसका मतलब इसकी कीमत US डॉलर के आस पास ही रहेगी। पिछले 500 दिनों में इसकी Market cap $ 74 billion डॉलर की हो गयी है।
Solana की Market cap $ 73 billion डॉलर की है। Solana 2020 में $0.7 डॉलर पर लॉन्च हुआ था , अब Solana $240 डॉलर के ऊपर ट्रेड हो रहा है। Solana ने पिछले एक साल में 11000 प्रतिशत की उछाल प्राप्त की है।
ADA की Market cap $ 72 billion डॉलर की है। Cardano (ADA) ने अपने blockchain में सुधार किया है जो इसे क्रिप्टो उपभोक्ताओं में लोक्रप्रिये बना रहा है। ADA ने पिछले एक साल में 2200 प्रतिशत की उछाल प्राप्त की है।
XRP की Market cap $ 63 billion डॉलर की है। Ripple ने पिछले दो महीने में 26.8 प्रतिशत की उछाल प्राप्त की है।
Polkadot की Market cap $ 53 billion डॉलर की है। Polkadot सितम्बर 2020 में 2.73 डॉलर पर लॉन्च हुआ था, और अब 50 डॉलर के आस पास ट्रेड हो रहा है।
Dogecoin जो की एक meme के तोर पर लॉन्च हुआ था आज उसकी Market cap $35 billion डॉलर की है। Dogecoin ने पिछले एक महीने में 17.9 प्रतिशत की उछाल प्राप्त की है।
Shiba Inu जो Dogecoin की तरह ही 2020 में $0.0000000014 डॉलर में meme cryptocoin के रूप में लांच हुआ था। इसकी Market cap $28 billion डॉलर की है। इसने पिछले एक साल में 65858467 प्रतिशत की उछाल प्राप्त की है।