By Admin
भारत में ऐसी कई छोटी और बड़ी कंपनियां है, जहाँ निवेशक मुनाफा कमाने के लिए शेयर बाजार में निवेश करते है।
ऐसे में आज हम आपको इस साल में मुनाफा देने वाली ऐसी 5 स्मॉल-कैप कंपनी के बारें में बताएंगे, जो आपको कम समय में अच्छा मुनाफा दे सकते है।
BC Power Control- एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इस समय इसकी मार्केट कैप 42.45 करोड़ रु है। शेयर बाजार में लगातार तेजी आते हुए इसकी कीमत 7.75 रु पर पहुंच गई है।
Swastik Vinayak Synthetic कंपनी की मार्केट कैप 104.21 करोड़ रु है। शेयर बाजार में ये कंपनी 10 फीसदी की मजबूती के साथ 11.58 रु पर पहुंच गया है।
HB Stockholdings ltd कंपनी की मार्केट कैप 46.75 करोड़ रु है। शेयर बाजार में करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 65.50 रु पर पहुंच गई है।
Swastik Vinayak Art कंपनी की मार्केट कैप 32.04 करोड़ रु है। शेयर बाजार में करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 8.76 रु पर पहुंच गई है।
SSPDL कंपनी की मार्केट कैप 35.49 करोड़ रु है। शेयर बाजार में करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 27.45 रु पर पहुंच गई है।
इसी के साथ दे, छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है। इसलिए निवेश से पहले इस जरूर ध्यान दें और सावधानी बरतें।