By Nitin

Instagram

कौन है Twitter के नए CEO ? Parag Agrawal

जैक डोरसे के इस्तीफे की घोषणा के बाद पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बन गए है। 

Instagram

पराग अग्रवाल IIT मुंबई के पूर्व छात्र। उन्होंने IIT मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी। इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए।

Instagram

उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है। इसके साथ-साथ उन्होंने Microsoft, AT&T और Yahoo में काम भी करा। 

Instagram

पराग ने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी करने के बाद 2011 में ट्विटर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में शामिल हुए। 

Instagram

2017 में उन्हें ट्विटर सीटीओ बनाया गया। जहाँ उन्होंने कंपनी के टेक्निकल स्ट्रेटेजी के रूप में काम किया। 

Instagram

पराग ने सोमवार को ट्विटर कर्मचारियों को ईमेल भेजा था।. उन्होंने लिखा, "मैं मानता हूं कि आप में से कुछ मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, कुछ बस थोड़ा सा, और कुछ बिल्कुल नहीं। हमारे भविष्य की ओर यह पहला कदम है । मुझे यकीन है कि आपके पास बहुत सारे प्रश्न हैं और चर्चा करने के लिए हमारे लिए बहुत कुछ है। कल सभी हमरे पास बहुत पूछने के बहुत समय होगा । यह चल रही खुली, सीधी बातचीत की शुरुआत होगी जो हम चाहते हैं कि हमारे साथ हो।

Instagram

 पराग को $ 1 मिलियन डॉलर का सालाना मुआवजा दिया जाएगा और साथ ही $ 12.5 मिलियन का स्टॉक शेयर दिया जाएगा।

Instagram

अग्रवाल भी अमेरिका कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ की सूची में शामिल हो गए है।  जैसे की माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नादेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और एडोबी के सीईओ शांतानु नारायण। 

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें