By The Kalam Bai
Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी ( Gautam Adani ) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को अडानी ग्रूप के स्टॉक्स में शानदार तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में गिरावट दिखी , जिसके चलते गौतम अडानी एशिया के नंबर वन अमीर हो गए हैं।
रिलायंस कंपनी के साथ Saudi Aramco डील टूटने के बाद लगातार तीसरे दिन रिलायंस के शेयर में गिरावट होते दिखी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में 1.44 फीसदी की शेयर गिरावट के साथ 2351.40 रुपये पर बंद हुआ है।
जबकि अडानी ग्रुप के अडानी पोर्ट्स 4.63 फीसदी की बढ़त के साथ 763 रुपये, अडानी इंटरप्राइजेज 2.08 फीसदी की उछाल के साथ 1742.90 देखी गई है।
आपको बता दें शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के की छह कंपनियां लिस्टेड हैं। जिसमें इन तीन कंपनियों के अलावा अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, अडावी पावर और अडानी टोटल गैस शामिल है।
आपको बता दें, पिछले एक साल में गौतम अडानी की संपत्ति में 55 बिलियन डॉलर का बड़ा इजाफा होते दिखा है।
वहीं दूसरी तरफ एशिया के सबसे आमिर व्यक्ति रह चुके मुकेश अंबानी की संपत्ति में केवल 14.3 बिलियन डॉलरका इजाफा दिखा है।