Gautam Adani साल के शुरुआत में कमाई में Elon Musk के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे
दुनिया के अरबपतियों में पहले स्थान पर टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने एक ही दिन में 9.95 अरब डॉलर कमा कर इस साल कमाई में पहले नंबर हैं।
Instagram
ऐसे में भारत के अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कमाई के मामले में मुकेश अंबानी, वॉरेन बफेट, जैक मा, जेफ बेजोस, लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गजों को पछाड़कर नंबर दो पर हैं।
Instagram
गौतम अडानी ने इस साल कुल संपत्ति में 9.07 अरब का इजाफा कर दूसरे स्थान पर है। वैसे वो अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं।
Instagram
ऐसे में इस लिस्ट में Warren Buffett कुल संपत्ति में 7.34 अरब डॉलर से इजाफा कर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
Instagram
यहाँ एशिया के सबसे बड़े अमीर Mukesh Ambani की इस साल की कुल संपत्ति में 6.80 अरब डॉलर का इजाफा कर चौथे स्थान पर है।
Instagram
वहीं इस साल जेफ बेजोस ने इस साल अब तक 1.68 अरब डॉलर गंवाए हैं और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 1.12 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
Instagram
अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें