By Admin

Tooltip

Instagram

Tesla Car Owners In India: Mukesh Ambani के अलावा भारत में सिर्फ इन तीन लोगों के पास हैं टेस्ला कार

भारत में अभी टेस्ला कार का इंतजार सभी कर रहे हैं। भारत में अभी टेस्ला कार लॉन्च नहीं हुई है। लेकिन भारत में अभी सिर्फ चार लोगों के पास टेस्ला इलेक्ट्रिक कार है। 

Instagram

एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी के पास 2 टेस्ला कार हैं। उनके पास डेढ़ करोड़ रुपये की Tesla Model S 100D है। यह काल सिंगल चार्ज में 495 किलोमीटर की रेंज देती है और 4.3 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। 

Instagram

Mukesh Ambani

वहीं अंबानी परिवार के पास 60 लाख रुपये Tesla Model X 100D भी है। जो की एक सिंगल चार्ज करने पर यह 475Km की रेंज देती है और यह कार महज 2.5 सेकेंड में शून्य से 0-100 kmph की स्पीड पकड़ती है।

Instagram

एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुईया के पास ब्लू कलर की 2 करोड़ रुपया की Tesla Model X कार है। ये 7 सीटर कार है। यह कार महज 4.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है।

Instagram

Prashant Ruia

भारत में Tesla कारों के मालिकों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का नाम भी आता है। उनके पास Tesla Model X कार है। 

Instagram

Ritesh Deshmukh

बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी पूर्व मिस इंडिया पूजा बत्रा के पास भी टेस्ला की कार है। उनके पास 70- 90 लाख रुपये की Tesla Model 3 है। यह कार 5 सेकेंड में 100 तक की रफ्तार पकड़ सकती है।

Instagram

Pooja Batra

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें