By Admin
भारत में अभी टेस्ला कार का इंतजार सभी कर रहे हैं। भारत में अभी टेस्ला कार लॉन्च नहीं हुई है। लेकिन भारत में अभी सिर्फ चार लोगों के पास टेस्ला इलेक्ट्रिक कार है।
एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी के पास 2 टेस्ला कार हैं। उनके पास डेढ़ करोड़ रुपये की Tesla Model S 100D है। यह काल सिंगल चार्ज में 495 किलोमीटर की रेंज देती है और 4.3 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।
वहीं अंबानी परिवार के पास 60 लाख रुपये Tesla Model X 100D भी है। जो की एक सिंगल चार्ज करने पर यह 475Km की रेंज देती है और यह कार महज 2.5 सेकेंड में शून्य से 0-100 kmph की स्पीड पकड़ती है।
एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुईया के पास ब्लू कलर की 2 करोड़ रुपया की Tesla Model X कार है। ये 7 सीटर कार है। यह कार महज 4.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है।
भारत में Tesla कारों के मालिकों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का नाम भी आता है। उनके पास Tesla Model X कार है।
बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी पूर्व मिस इंडिया पूजा बत्रा के पास भी टेस्ला की कार है। उनके पास 70- 90 लाख रुपये की Tesla Model 3 है। यह कार 5 सेकेंड में 100 तक की रफ्तार पकड़ सकती है।