By Admin

Instagram

Honda ने पेश, की अपनी नयी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक होंडा सिटी e:HEV Hybrid जाने इसके फीचर्स 

होंडा कार इंडिया ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित होंडा सिटी हाइब्रिड ई: एचईवी मिड-साइज़ सेडान को पेश किया है। 

Instagram

नए होंडा सिटी में एटकिंसन साइकिल 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन से लैस किया है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से लगा हुआ है।

Instagram

होंडा ने कहा है की सिटी ई हाइब्रिड में 26.5kpl फ्यूल एफिशिएंसी फिगर है ,जो की फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में इसे बाकि कारों से अच्छा बनाती है।

Instagram

 सिटी ई: एचईवी का 1.5-लीटर इंजन 98hp पावर बनाता है ,जबकि इलेक्ट्रिक असिस्टेंस के मदद से 109hp विकसित करता है। सिटी ई: एचईवी 253Nm का टार्क जेनरेट करता है। 

Instagram

हौंडा सिटी ई: एचईवी अडाप्टिव क्रूज कंट्रो के साथ ADAS सुविधाएँ मिलेगी , सिटी ई: एचईवी में ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रैकिंग सिस्टम भी मिलेगा।  

Instagram

हौंडा सिटी ई: एचईवी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक आठ-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और होंडा कनेक्ट का एक अपडेटेड वर्शन अमेज़न इको के साथ, Google सहायक, और स्मार्टवॉच (iOS और Android) 

Instagram

नए सिटी हाइब्रिड में छह एयरबैग, होंडा लेन-वॉच, मल्टी-एंगल रियर-व्यू कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीएमपीएस), , हिल-स्टार्ट असिस्ट, और मानक के रूप में ISOFIX- कम्पेटिबल रियर सीटें

Instagram

होंडा सिटी हाइब्रिड ई: एचईवी में लिथियम आयन बैटरी पर  8 वर्ष वारंटी मिलेगी ,ग्राहक अपने सिटी हाइब्रिड ई की वारंटी को 5 वर्ष अधिक तक बड़ा सकते है।

Instagram

अधिक जानकारी और समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें